चित्रकूट : सतरंगी बचपन में दिखा बच्चों का हुनर
श्रीजी इंटरनेशनल स्कूल के विशाल मैदान में लगे बाल मेला में पहुंचे कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी ने बच्चो की सांस्कृतिक गतिविधियों व विज्ञान मॉडलों को खूब सराहा। अपने बचपन की गरीबी का उल्लेख कर बच्चों को प्रेरणा दी कि यदि लक्ष्य बनाकर मेहनत किया जाए तो बुलंदियों को छुआ जा सकता है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी उदाहरण दिया। इस मौके पर मानिकपुर विधायक आनंद शुक्ला, स्कूल निदेशक डॉ सुरेंद्र अग्रवाल, अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल, सचिव स्वप्निल अग्रवाल मौजूद रहे। इसके पहले मंत्री ने अशोक पब्लिक स्कूल में बाल मेला का आनंद लिया। मंत्री ने शिक्षक संदीप सिंह के मार्ग दर्शन में विश्व गुप्ता, पीयूष सिंह, प्रियम सोनी, प्रशांत सिंह, सूर्यांश अग्रवाल, आवेश सिंह और मयंक ठाकुर ने 55 सौ ईसा पूर्व की सिंधु घाटी सभ्यता पर एक माडल बनाया को खूब सराहा। केंद्रीय विद्यालय में आयोजित बाल मेला में बच्चों ने चाट पकोड़ी आदि से स्टाल में खूब मजा उठाया। प्राचार्य विनोद कुमार ने बच्चों को चाचा नेहरु के व्यक्तित्व व कृतित्व के बारे में बताया। सुषमा स्वरूप इंटरनेशनल स्कूल, सीआईसी, जनसेवा इंटर कालेज, किग्सन इंग्लिस स्कूल, बचपन स्कूल, गुरु कृपा पब्लिक स्कूल, रामदयाल पब्लिक स्कूल, जेएम पब्लिक स्कूल सहित मऊ, मानिकपुर, राजापुर, पहाड़ी, शिवरामपुर, बरगढ़ और भरतकूप कस्बे आदि में भी धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया। परिषदीय विद्यालयों में भी बच्चों ने अपने प्यारे चाचा को याद किया।
बाल दिवस पर खोह स्थित अशोक पब्लिक स्कूल में छात्रों द्वारा तैयार किए गए मॉडलों का अवलोकन करते प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता, समाजसेवी पंकज अग्रवाल व अन्य ’ जागरण
’>>जनपद में धूमधाम से मनाया गया चाचा नेहरू का जन्मदिन
’>>प्रभारी मंत्री ने बाल मेला में पहुंच बच्चों को दी आगे बढ़ने की प्रेरणा