फतेहपुर : कम छात्र संख्या वाले सवित्त स्कूलों की बढ़ेगी मुसीबत
वर्तमान में जिले के सवित्त विद्यालयों में 252 शिक्षक-शिक्षिकाएं तैनात हैं। वहीं पंजीकृत छात्र संख्या 876 है। शिक्षकों की संख्या के सापेक्ष छात्रों की संख्या बेहद कम होना चिंतनीय है। इसे देखते हुए शासन की ओर से स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती, पंजीकृत छात्र, भौतिक संसाधन आदि का ब्योरा तलब किया है। विभागीय सूत्रों का मानना है कि स्कूलों की दशा सुधारने के लिए यह पहल की गई है। शासन कुछ शिक्षकों के पद कम कर सकता है। कम संख्या वाले स्कूलों के विलय की भी संभावना है। हालांकि शासन की मंशा क्या है। ये साफ नहीं हो सका है। बीएसए शिवेंद्र प्रताप ने बताय कि शासन की ओर से विद्यालयों का ब्योरा मांगा गया है। जिले में अल्पसंख्यक विद्यालय नहीं हैं। सवित्त विद्यालयों का डाटा बनाकर भेजा जा रहा है। विद्यालयों की छात्रों की संख्या संतोषजनक नहीं है। इसे लेकर शासन की ओर से कोई कदम उठाया जा सकता है।
सहायता प्राप्त निष्पक्षदेव विद्या मंदिर इंटर कालेज ’ जागरण