गोरखपुर : छात्रओं का कायम रहा दबदबा
प्रतियोगिता में बहादुर यादव मेमोरियल पीजी कॉलेज भटनी, श्रीगुरुकुल पीजी कॉलेज ददरी ने दबदबा बनाए रखा। क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रो. हिमांशु चतुर्वेदी ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। दो दिन की प्रतियोगिता में छात्रओं ने छह और छात्रों ने दो नए रिकॉर्ड बनाए हैं।
पुरुष वर्ग का परिणाम : 10 हजार मीटर दौड़ में श्रीगुरुकुल पीजी कॉलेज ददरी के हितेश पटेल प्रथम, यहीं के लक्ष्य कश्यप द्वितीय और बहादुर यादव मेमोरियल कॉलेज देवरिया के जितेंद्र राजभर तीसरे स्थान पर रहे। 20 किलोमीटर वाक में श्रीगुरुकुल पीजी कॉलेज ददरी के नीरज कुमार चौरसिया ने नया रिकॉर्ड बनाया। यहीं के परमात्मा पाठक दूसरे और बहादुर यादव मेमोरियल कॉलेज देवरिया के पदुमन राय तीसरे स्थान पर रहे। 110 मीटर बाधा दौड़ में सरस्वती देवी पीजी कॉलेज नंदानगर के आकाशदीप प्रथम, नेशनल पीजी कॉलेज के रंजीत कुमार द्वितीय और गोविवि के सुरजीत मौर्य तीसरे स्थान पर रहे। त्रिकूद में बहादुर यादव मेमोरियल कॉलेज देवरिया के फैजल प्रथम, श्रीगुरुकुल पीजी कॉलेज ददरी के रमन द्वितीय और सरस्वती देवी पीजी कॉलेज के आकाशदीप तीसरे स्थान पर रहे।400 मीटर दौड़ में बहादुर यादव मेमोरियल के देवेंद्र कुमार प्रथम, यहीं के सचिन कुमार द्वितीय और श्रीगुरुकुल पीजी कॉलेज के सुनील तीसरे स्थान पर रहे। 15 सौ मीटर दौड़ में बहादुर यादव मेमोरियल देवरिया के पंकज प्रथम, अखिल भाग्य पीजी कॉलेज रानापार के रुस्तम द्वितीय और श्रीगुरुकुल पीजी कॉलेज ददरी के एम. अली तीसरे स्थान पर रहे। ऊंची कूद में श्रीगुरुकुल पीजी कॉलेज ददरी के अमन सिंह प्रथम, नेशनल पीजी कॉलेज के अजय द्वितीय और बहादुर यादव मेमोरियल कॉलेज देवरिया के वरुण तीसरे स्थान पर रहे।
विवि में आयोजित वार्षिक एथलीट मीट में प्रतिभाग करते खिलाड़ी ’ जागरण
दौड़ लगा रही छात्र बेहोश होकर गिरी
एथलेटिक मीट की 400 मीटर दौड़ में एक छात्र अचानक बेहोश होकर गिर गई। छात्र को मैदान पर प्राथमिक उपचार दिया जाने लगा और एंबुलेंस को बुलाया गया। लेकिन वो नहीं पहुंची। सहायक नियंता डॉ. प्रवीण सिंह उसे लेकर विवि के अस्पताल और बाद में दूसरे अस्पताल पहुंचे। क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष ने बताया कि छात्र को अस्पताल पहुंचाया। वह स्वस्थ है।