प्रयागराज : ‘सिर्फ मुनाफा कमाना नई शिक्षा नीति का मकसद’
जासं, प्रयागराज : इविवि के छात्र संघ भवन पर गुरुवार को ‘नई शिक्षा नीति और शैक्षिक परिसरों में घटता जनवाद’ विषयक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में तीन-दिवसीय दौरे पर आए अखिल भारत शिक्षा अधिकार मंच के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विभिन्न छात्र संगठनों आइसा, दिशा छात्र संगठन, इंकलाबी छात्र मोर्चा, एसएफआइ, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा आदि ने भागीदारी की।
अखिल भारत शिक्षा अधिकार मंच का परिचय देते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य लोकेश मालती प्रकाश ने कहाकि अखिल भारत शिक्षा अधिकार मंच देश में प्राथमिक से लेकर उच्च स्तर तक की पूरी शिक्षा को समतामूलक और मुफ्त करने के लिए संघर्षरत जनसंगठनों, छात्र संगठनों, शिक्षाविदों, सामाजिक कार्यकर्ताओं का एक मंच है। डॉ. नीता चौबे ने कहाकि पूरे देश में घटते लोकतांत्रिक स्पेस के तहत ही विश्वविद्यालयों में भी छात्रसंघ जैसे मंचों को समाप्त किया जा रहा है। प्रो. मृत्युंजय ने कहा नई शिक्षा नीति उच्च शिक्षा को देशी-विदेशी पूंजी के हवाले करने का षड्यंत्र है। इससे शिक्षा आम घरों से आने वाले युवाओं की पहुंच से दूर हो जाएगी। शिक्षा को बाजार के हवाले करके उससे मुनाफा कमाना ही नई शिक्षा नीति का मुख्य उद्देश्य है। गोष्ठी में डॉ. चतुरानन ओझा, नर¨भदर सिंह, भगवत स्वरूप, दिप्सिता, प्रणय, शक्ति रजवार, प्रिसेन, रितेश विद्यार्थी, विकास स्वरूप, विकास भारतीय, चारुलेखा, नीशू, नीलम सरोज आदि ने इस विषय पर बात रखते हुए कहा कि विश्वविद्यालय परिसर और बाहर के छात्रों-युवाओं की व्यापक एकजुटता ही शिक्षा के बाजारीकरण की साजिश का मुंहतोड़ जवाब दे सकती है। गोष्ठी का संचालन अमित और धन्यवाद ज्ञापन रामचन्द्र ने किया।