महराजगंज : दिव्यांगों को प्रोत्साहित करने की जरूरत
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांगता को अभिशाप नहीं मानें। इन बच्चों में भी असीम प्रतिभाएं हैं। इन्हें प्रोत्साहित करने की जरूरत है, ताकि उनके भीतर ऊर्जा का संचार हो, और वह भी समाज की मुख्य धारा जुड़ सकें। इससे पूर्व सर्व शिक्षा अभियान एवं एलिम्को कानपुर के सहयोग से 105 दिव्यांग बच्चों में 160 विभिन्न उपकरण जिलाधिकारी द्वारा वितरण किया गया। जिसमें ट्राई साइकिल, ह्वीलचेयर, कैलीपर, सीपी चेयर, एम आर किट, हियरिंग एड, ब्रेल किट, रोलेटर दिया गया। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ला भी मौजूद रहे।
दिव्यांग बच्चों को ट्राई साइकिल वितरित करते डीएम डा.उज्ज्वल कुमार’ जागरण