महराजगंज : खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करते बीएसए जगदीश शुक्ला व अन्य
निचलौल, महराजगंज: स्थानीय राजेन्द्र प्रसाद तारा चंद पीजी कालेज में भारत स्काउट गाइड जिला संस्था महराजगंज द्वारा आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान प्रशिक्षण के चौथे दिन गुरुवार को भव्य समारोह के बीच भारत स्काउट गाइड का स्थापना दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि रहे जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने कहा कि आज का दिन स्काउट के लिए खास हैं।
आज ही के दिन स्काउट गाइड संस्था की स्थापना हुई थी। तब लेकर आज तक स्काउट गाइड पूरी निष्टा के साथ निस्वार्थ भाव से देश व समाज की प्रगति में योगदान दे रहे हैं। स्काउट गाइड सेवा भाव के लिए जाना जाता है। पूर्व सहायक निदेशक हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि ये संस्था निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य करती है। इससे पूर्व जेके मांटेसरी स्कूल घुघली के अंजली यादव, श्वेता शर्मा, अंशिका जायसवाल की टीम ने लोक गीतों पर आधारित ग्रुप डांस पर सबका मन मोह लिया। प्रशिक्षण के दौरान आयोजित निबन्ध, कला आदि प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले स्काउट गाइड को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रशिक्षण आयुक्त उमेश कुमार गुप्त ने किया। इस दौरान सन्तोष सिंह, रवि प्रताप सिंह, स्काउट के जिला संग़ठन कमिश्नर रामनरायन खरवार, अभिषेक पांडेय, महाविद्यालय के उप प्रचार्य उपेंद्र कुमार, डा.पीयूष जायसवाल, कीर्तिमान पांडेय, सोनू नायक, नीतीश गुप्त, शशांक गुप्त, ओंकार चौधरी, संजय मिश्र आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल हमारे न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक विकास में भी सहायक सिद्ध होते हैं। खेलों से विद्यार्थियों के मन में सामूहिकता की भावना का विकास होता है।
विशिष्ट अतिथि विमल कुमार पांडेय ने कहा कि वर्तमान समय में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी आवश्यक है। विद्यार्थी विभिन्न खेलों में भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए भविष्य संवार सकते हैं। ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि विद्यार्थियों को हार जीत की भावना लाए बिना खेलों में अपनी सहभागिता दर्ज करानी चाहिए।
संस्था के संस्थापक विजय बहादुर सिंह ने अंग वस्त्र के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया प्रधानाचार्य आर एन श्रीवास्तव ने अतिथियों को बैज लगाकर तथा माला पहनाकर स्वागत किया। कबड्डी प्रतियोगिता में लियोनाडरे द ¨वसी हाउस के हिमांशु यादव, मारूफ खान, अनीस यादव, किशन पटेल ने जीत हासिल की।
बालिका वर्ग में मधु गुप्ता, श्वेता यादव, आनन्द चौधरी, सूधा यादव, आंचल अग्रहरी, खुशी, तेजस्वी ने जीत हासिल की । बालिका खो खो प्रतियोगिता में श्वेता यादव, मधु गुप्ता, दिक्षा प्रजापति, अनन्या चौधरी, आकांक्षा कनौजिया, सोम्या मिश्र आदि ने विजय प्राप्त की।
इस अवसर आकाश सिंह, दुर्गेश सिंह, रोशन जहां खान, सोनी जायसवाल, दिनेश कनौजिया, आदित्य पांडेय आदि उपस्थित रहे।