गोरखपुर : स्मार्ट क्लासेज से संवारेंगे गरीब बच्चों की तकदीर
जिलाधिकारी ने स्मार्ट क्लास का उद्घाटन करने के बाद कहा बेसिक शिक्षा के इतिहास में प्राथमिक विद्यालय बनकटीचक नया अध्याय जोड़ रहा है। इससे विद्यार्थियों को वस्तु स्थिति के अनुसार शिक्षण में मदद मिलेगी। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आशीष छापड़िया ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई की ओर आकर्षित करने और उनकी बौद्धिक व तार्किक क्षमता बढ़ाने संबंधी बातों को ध्यान में रखकर उनकी संस्था ने इस विद्यालय को चुना। बीएसए बीएन संह, अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, अनूप बंका, कनक हरि अग्रवाल, सीमा छापड़िया, तन्वी, सुमन छापड़िया, प्रज्ञा, सत्या कनोडिया, उषा मसकरा, मेनका मिश्र, संजय सुरेका, डॉ. विवेक यादव, नितेन अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, मनीष केडिया, विष्णु जालान, विद्यालय के प्रधानाचार्य आदि उपस्थित रहे।
बनकटी चक स्थित प्राथमिक विद्यालय में नई आशा के तत्वावधान में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ करते जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पाण्डियन ’ जागरण
’>>एक नई आशा की नेक पहल स्मार्ट क्लास में पढ़ेंगे गरीबों के बच्चे
’>>साक्षर बनाना ही उद्देश्य नहीं बच्चों के समग्र विकास पर ध्यान देने की जरूरत