मैनपुरी : अनुष्का की मौत की जल्द सच्चाई बताएगी एसटीएफ
बीते 16 सितंबर को जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 11 की छात्र अनुष्का पांडेय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इसके बाद शासन ने एसटीएफ को जांच दी थी। स्थानीय पुलिस के साथ घटना की सच्चाई जानने के लिए स्पेशन टास्क फोर्स की टीम ने लगभग एक सप्ताह नवोदय में विभिन्न पहलुओं की जांच की। नवोदय से जांच के लिए जरूरी साक्ष्यों को जुटाने के बाद लगभग एक महीने से एसटीएफ की आगरा यूनिट ने घटना को लेकर कई अहम जानकारियां जुटाई हैं। फिलहाल एसटीएफ की जांच की गोपनीयता बनी रहने से स्थानीय पुलिस को भी कुछ पता नहीं चल सका है। एसटीएफ के सीओ श्यामकांत ने बताया कि घटना को लेकर नए तथ्यों की जानकारी जुटाकर जांच प्रक्रिया आगे बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट नवंबर के अंत कि पूरी कर अधिकारियों को जानकारी दी जाएगी। फिलहाल जांच प्रक्रिया तेजी से चल रही है। सीओ के मुताबिक बालिका से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति के बयान जांच रिपोर्ट में शामिल किए जा रहे हैं।
छात्र अनुष्का पांडेय का फाइल फोटो ’
’>>जांच रिपोर्ट से आलाधिकारियों को कराया जाएगा अवगत
’>>नवंबर के अंत तक पूरी हो सकती है जांच प्रक्रिया