लखनऊ : सैनिक स्कूल में खुल सकती है प्रदेश की पहली एनसीसी अकादमी
जासं, लखनऊ: देश में सबसे अधिक भागीदारी वाले यूपी एनसीसी के कैडेटों की अपनी अकादमी जल्द होगी। करीब पांच एकड़ जमीन पर एनडीए की तर्ज पर इस अकादमी को विकसित करने का अनुमोदन प्रदेश सरकार ने कर दिया है। उम्मीद है कि लखनऊ के कैप्टन मनोज पांडेय यूपी सैनिक स्कूल में प्रदेश की पहली अकादमी की नींव पड़ेगी। जमीन को लेकर स्कूल और शासन के बीच बातचीत जारी है, जबकि अगले चरण में यूपी में पांच और एनसीसी अकादमी का प्रस्ताव है।लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में 71वें एनसीसी दिवस समारोह के अवसर पर यूपी एनसीसी के एडीजी मेजर जनरल राकेश राणा ने कहा कि देश में कैडेटों की संख्या 13 लाख से बढ़ाकर 15 लाख की जाएगी।