गोरखपुर : स्वेटर की आस में बच्चे हो रहे निराश
जनपद में 2150 प्राथमिक व 834 उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं। यहां तीन लाख बच्चे पढ़ते हैं। सरकार सभी को निशुल्क स्वेटर देती है। शिक्षा महानिदेशक किरन आनंद ने 11 नवंबर को बेसिक शिक्षा अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर सर्दियों से पहले स्वेटर बांटने के आदेश की याद दिलाई। उन्होंने यह काम हर हाल में 25 नवंबर तक पूरा करने को कहा।
लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी। गोरखपुर में फिलहाल स्वेटर नहीं बंट पाया है।
टेंडर हो गया, स्वेटर जल्द बंटेगा
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि तीन फर्मो को टेंडर दिया गया है। शासन से एक स्वेटर के लिए 200 रुपये का बजट स्वीकृत हुआ था। विभाग के मानक और शर्तो पर यह फर्मे 150 रुपये में स्वेटर देने को तैयार हैं। कानपुर की एनएन इंडस्ट्रीज 120507 छात्रों को स्वेटर मुहैया कराएगी। यह कुल का 40 फीसद है। दिल्ली की एचआरके हेल्थ केयर और की न्यू लाइक अपेरल लिमिटेड 90381-90381 बच्चों को स्वेटर उपलब्ध कराएगी। दोनों कंपनियों के पास 30-30 फीसद काम है। 25 नवंबर तक हर हाल में स्वेटर वितरित हो जाएगा।
’>>टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हुई, बच्चों को 13 दिन करना होगा इंतजार
’>>तीन फर्मो को 25 नवंबर तक हर हाल में कर देना है वितरण