लखनऊ : स्टूडेंट्स के लिए बेहद उपयोगी हैं ये एप्स
माइ स्टडी लाइफ: बिना प्लानिंग के साथ की गई स्टडी का बहुत लाभ नहीं होता है। यह एप उन स्टूडेंट्स के लिए है, जो अपनी स्टडी को पूरी तरह से प्लान करना चाहते हैं। यहां पर प्रत्येक दिन का प्लान तैयार करने की सुविधा है। साथ ही, प्रोजेक्ट वर्क, टेस्ट या एग्जाम को भी शेड्यूल किया जा सकता है। अगर एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, तो टास्क, रिवीजन आदि के लिए रिमाइंडर भी लगाया जा सकता है। इसकी खासियत है कि अगर समय पर टास्क पूरा नहीं कर पाते हैं, तब भी यह आपको रिमाइंड करेगा। इसके अलावा, आगामी एग्जाम के लिए एलर्ट सेट कर सकते हैं। यह क्रॉस प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करने वाला एप्लिकेशन है। इसका इस्तेमाल मोबाइल के साथ डेस्कटॉप और लैपटॉप पर भी कर सकते हैं। यह आइओएस, एंड्रॉयड सहित दूसरे प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
फ्लिप: स्टूडेंट्स के लिए यह उपयोगी एप है। इसकी मदद से स्टडी के दौरान फोकस रहने में मदद मिलती है। इसमें एक खास फीचर है-फोकस लेवल मेजरमेंट। स्टडी के दौरान आप कितने फोकस्ड रहते हैं, इसके जरिए उसे मापा जा सकता है। इस तरह यह आपके फोकस लेवल को बढ़ाने में सहायक होगा। इसमें मिनी विंडोज फीचर है, जिसका इस्तेमाल डिक्शनरी और लेक्चर सुनने के लिए किया जा सकता है। टाइम टेबल में अपने बनाए गए लक्ष्य और उसे आप कितना हासिल करते हैं, उसकी जानकारी मिलेगी। इसकी मदद से स्टडी टाइम का सही तरीके से आकलन कर पाएंगे।
जागरण फीचर
जावा लर्न
अगर आप आइटी फील्ड में या फिर डेवलपर्स के तौर पर करियर बनाना चाहते हैं, तो शुरुआत से ही प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की बेसिक्स को जानना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। जावा लर्न एक ऐसा ही एप है, जिसकी मदद से आप जावा कोड को आसानी से लिखना शुरू कर सकते हैं। इसमें दिए गए स्टेप-बाय-स्टेप ट्यूटोरियल्स आपकी मदद करेंगे। इस एप में जॉवा से संबंधित 64 लेसंस को कवर किया गया है, जिसमें जावा बेसिक्स, कंडिशनल स्टेटमेंट्स ऐंड लूप्स, क्लासेज ऐंड ऑब्जेक्ट्स आदि को शामिल किया गया है। इसमें आप प्वाइंट एकत्र कर अगले लेवल को अनलॉक कर सकते हैं। यह एप भी प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
स्मार्ट टेक लर्निग