पीलीभीत : प्रेरणा एप नहीं लागू होने देंगे - चौहान
सोमवार को मरौरी ब्लॉक संसाधन केंद्र पर हुई प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में मंडलीय अध्यक्ष ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाल कराने के साथ ही स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराए जाने, छात्र-अध्यापक अनुपात के आधार पर स्कूलों में तैनाती होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का संविलियन नहीं किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इन सभी मांगों के समर्थन में 21 नवंबर को लखनऊ में आंदोलन होगा। बैठक में बताया कि 20 नवंबर को जिले से दस बसों से शिक्षकों को लखनऊ ले जाया जाएगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दयाशंकर, जिला मंत्री उमेश गंगवार, बाबूराम गंगवार, चंद्रमोहन, रामाधार पांडेय, सूरजपाल सिंह, उमेश मिश्र, संतोष गंगवार, मियां मोहम्मद मनाजिर, सत्येंद्र प्रताप सिंह, सूर्यप्रकाश गंगवार अन्य शिक्षक मौजूद रहे।