मैनपुरी : स्कूलों में सच्चाई जानने आई शासन की टीम
राज्य परियोजना कायरलय से परिषदीय स्कूलों में शौचालय, बाउंड्रीवॉल, पुस्तकालय, फर्नीचर, चाहरदीवारी निमरण हैंडपंप, विद्युतीकरण, खेल, पुस्तकालय सामग्री आदि के लिए कंपोजिट स्कूल ग्रांट से बजट दिया जाता है। इस बजट को खर्च करने में शिक्षक कई बार नियमों की अनदेखी करते हैं। सच्चाई जानने के लिए परियोजना कार्यालय ने शासन स्तर पर टीम गठित कर दो अभियंताओं को जिम्मा दिया था। हरदोई जिले के अवर अभियंता राकेश त्रिपाठी, नीरज वाजपेयी की टीम ने डायट प्रवक्ता जीत पाल सिंह के साथ शुक्रवार को कई स्कूलों का निरीक्षण किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय अंगौथा नगरिया, कुचेला, धोबई, मनौना, अतीकुल्लापुर, नगला दिलीप, हरवाई व ब्लॉक शैक्षिक संसाधन केंद्र करहल पर जाकर ग्रांट से हुए काम की हकीकत जानी। कई स्कूलों में दीवार अपूर्ण होने पर नाराजगी जताई। टीम जिले में शनिवार को भी किसी अन्य ब्लॉक में निरीक्षण कर सकती है।
करहल क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय में जांच के दौरान पूछताछ करती शासन से आई अभियंताओं की टीम ’ जागरण