हरदोई : सुलेख में सुरसा विकास खंड ने मारी बाजी
मुख्य अतिथि एडीएम संजय कुमार सिंह, एएसपी पूर्वी ज्ञानंजय सिंह, डीआइओएस वीके दुबे ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अतिथियों ने ध्वजारोहण के साथ-साथ गुब्बारों का गुच्छ एवं कबूतर छोड़े। बच्चों ने मां सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके साथ विभिन्न ब्लाकों के छात्र-छात्रओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का वाहवाही लूटी। छात्र-छात्रओं ने मार्च पास्ट कर अतिथियों को सलामी दी। गत वर्ष की चैम्पियन आशिमा ने मशाल लेकर मैदान की परिक्रमा की। एडीएम ने कहा कि बच्चों के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद जरूरी है। बीएसए हेमंतराव ने अतिथियों का स्वागत किया। मंच का संचालन बीईओ टड़ियावां सत्य प्रकाश यादव ने किया। सुलेख के अलावा, मानचित्र, टेबल टेनिस, कबड्डी, खो-खो एवं हॉकी प्रतियोगिताएं हुई। बीईओ मुख्यालय डॉ. सान्त्वना शुक्ला, बीईओ टोडरपुर आरपी त्रिपाठी, बीईओ बेंहदर आरपी भारती, बीईओ सुरसा भगवान राव, बीईओ हरपालपुर सोमनाथ विश्वकर्मा, बीईओ भरखनी शुचि गुप्ता, जिला व्यायाम शिक्षक केबी अवस्थी, शिमला सिंह, शाहीन फातिमा, सुनीता सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष आलोक मिश्र मौजूद रहे। जूनियर वर्ग बालक में 600 मीटर दौड़ में पिहानी के आयुष ने प्रथम, संडीला के शिवम ने द्वितीय व शाहाबाद के रजनीश ने तृतीय, लंबी कूद में भरखनी के उदय प्रताप ने प्रथम, सुरसा के रविकांत ने द्वितीय, संडीला के दुर्गेश ने तृतीय, मानचित्र में संडीला के जितेश ने प्रथम, सुरसा के पुनीत ने द्वितीय व बावन के फैज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक वर्ग बालक में मल्लावां के इंद्रजीत प्रथम, संडीला के वारिस द्वितीय व कछौना के सुभाष तृतीय स्थान पर रहे।
जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता की शुरुआत, प्रतियोगिता में संडीला को मिला दूसरा स्थान
स्टेडियम में मार्चपास्ट की सलामी लेते एडीएम साथ में एएसपी व बीएसए,डीआईओएस और जिला स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के दौरान मार्चपास्ट करते बच्चे ’जागरण
विजयी प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत: मलिहामऊ केंद्रीय विद्यालय में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्रओं ने प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाई। मुख्य अतिथि डीआइओएस वीके दुबे, विशिष्ट अतिथि केंद्रीय विद्यालय संगठन के सेवानिवृत्त संजीव कुमार, डॉ. हरिशंकर मिश्र ग्रुप ऑफ कॉलेज के प्रबंधक धनंजय मिश्र ने कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट कर अतिथियों को सलामी दी और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नृत्य एवं व्यायाम व योगा आकर्षण का केंद्र रहा। डीआइओएस ने कहा कि बच्चों में खेलों के प्रति रुचि होती है, जिसे शिक्षक ही पहचान सकता है। प्रधानाचार्य सावित्री देवी ने कहा कि खेल में हार से निराश होने की जरूरत नहीं है, बच्चे खेलों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करे और मेहनत कर आगे बढ़ते रहे। इस दौरान 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, लेमन स्पून दौड़, बोरा दौड़, स्कि¨पग दौड़ में बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने विभिन्न खेलों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को पुरस्कृत किया।