बाराबंकी : एक सप्ताह से स्कूल में नहीं बना मिड-डे मील, रसोइए ने बताया प्रधान नहीं दे रहे अनाज | ||
स्कूल डेली खुल रहा, लेकिन मिड-डे मील नहीं बनाया जा रहा। एनबीटी, सूरतगंजः बाराबंकी के प्राथमिक विद्यालय रूहेरा में पिछले एक सप्ताह से मिड-डे मील ठप है। नाराज बच्चों ने गुरुवार को खाली थाली दिखाकर प्रदर्शन किया। हैरत की बात तो यह है कि विभागीय अधिकारी भी इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं। इस स्कूल में 77 छात्र पंजीकृत हैं। गुरुवार को स्कूल परिसर में प्रदर्शन करने वाले छात्र व छात्राओं ने बताया कि स्कूल में एक सितम्बर से एमडीएम नहीं बन रहा है। बच्चे बिना भोजन के पढ़ाई करने को मजबूर हैं। स्कूल में तैनात रसोइयां राजवती व पुष्पादेवी प्रतिदिन स्कूल आकर बिना भोजन बनाए अपनी डयूटी पूरी कर वापस चली जाती हैं। सरकारी स्कूलों में चल रही विश्व की सबसे बड़ी आहार योजना मिड-डे मील का उद्देश्य सिर्फ स्कूल में बच्चों की उपस्थिति बनाए रखना ही नहीं, बल्कि उन्हें कुपोषण से बचाना व पोषण स्तर सुधारना भी है। इन स्कूलों में अधिकतर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चे पढ़ते हैं। प्राथमिक विद्यालय रूहेरा में तैनात रसोईयों राजवती के मुताबिक ग्राम प्रधान एक सप्ताह से खाद्यान्न उपलब्ध नहीं करा रहे हैं। ग्राम प्रधान की इस कार्यशैली से एमडीएम योजना पर ग्रहण लग रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि विद्यालय में एमडीएम न बनने की जानकारी हमें नहीं है। प्रधान गिरधारी लाल ने बताया कि स्कूल को जो सामग्री मध्यान्ह भोजन को दी जाती है। उसका रखरखाव वहां पर नहीं हो पाता है। इसके चलते ही व्यवस्था ठप हुई है। |
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...