लखनऊ : भविष्य निधि के भुगतान को गजट नोटीफिकेशन जारी करे सरकार
राब्यू,लखनऊ: बिजली विभाग के भविष्य निधि घोटाले में फंसी रकम के भुगतान की जिम्मेदारी के लिए विभागीय कार्मिकों ने सरकार से गजट नोटीफिकेशन जारी करने की मांग की है। भविष्य निधि का असुरक्षित निवेश करने वाले पावर कारपोरेशन चेयरमैन आलोक कुमार को हटाकर गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े कार्मिकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी प्रभावी हस्तक्षेप की मांग की है, ताकि कार्यवाही का गतिरोध दूर हो सके।लखनऊ सहित प्रदेश के सभी परियोजना व जिला मुख्यालयों पर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले लगातार तीसरे दिन डटे बिजली इंजीनियरों व कर्मचारियों ने गुरुवार को चेयरमैन के खिलाफ जोर-शोर से मोर्चा खोला।
लखनऊ में गुरुवार को शक्ति भवन में प्रदर्शन करते विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के सदस्य। जागरण