नई दिल्ली : उच्च शिक्षा में भारत करेगा चीन ब्राजील जैसे देशों की बराबरी
खास बात यह है कि प्रस्तावित नई शिक्षा नीति में भी इस योजना को प्रमुखता से शामिल किया गया है। मानव संसाधन विकास मंत्रलय के मुताबिक हालांकि इससे पहले अगले साल यानि 2020 तक उच्च शिक्षा के सकल नामांकन दर को तीस फीसद तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (आरयूएसए) के तहत इस लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में काम शुरू हो चुका है। इसके तहत 70 नए आदर्श डिग्री कालेज और आठ नए व्यावसायिक कालेजों की स्थापना होनी है। साथ ही उच्च शिक्षा की नामांकन दर में पिछड़े विश्वविद्यालयों और कालेजों को भी उनके बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के मदद दी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक उच्च शिक्षण संस्थानों के नामांकन दर में कमी की एक बड़ी वजह उनमें पढ़ाने वाले शिक्षकों और बुनियादी ढांचे की कमी है। यही वजह है कि सरकार ने उच्च शिक्षा के सकल नामांकन दर को बढ़ाने में ऐसे संस्थानों को प्रमुखता से शामिल किया है। इसके तहत करीब आठ सौ कालेजों को मूलभूल ढांचे और गुणवत्ता में सुधार के लिए चिन्हित किया गया है। इसके साथ 75 डिग्री कॉलेजों को आदर्श डिग्री कॉलेजों के रूप में उन्नयन भी किया जाएगा। मंत्रलय से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक 2020 तक पूरी योजना पर फिलहाल करीब दस हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इनमें सात हजार करोड़ से ज्यादा राशि केंद्र देगी, जबकि करीब तीन हजार करोड़ रुपए राज्यों को खर्च करना होगा।
ऑनलाइन शिक्षा पर किया गया सबसे ज्यादा फोकस
उच्च शिक्षा के सकल नामांकन दर को बढ़ाने की इस मुहिम में दूरस्थ और ऑनलाइन शिक्षा पर सबसे ज्यादा फोकस किया गया है। हालांकि इनमें गुणवत्ता से किसी भी तरह की समझौता न करने का फैसला लिया गया है। यही वजह है कि उन्हीं विवि और कालेजों को दूरस्थ और ऑनलाइन शिक्षा देने की अनुमति दी गई है, जो राष्ट्रीय मूल्याकंन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की रैकिंग में बेहतर है। इसके साथ ही स्वयं पोर्टल का भी सहारा लिया गया है। जिसमें बेहतर शिक्षकों के वीडियो तैयार कराए जा रहे हैं।
’>>2035 तक सकल नामाकंन दर 50 फीसदी पहुंचाने का लक्ष्य
’>>वर्तमान में देश में उच्च शिक्षा का सकल नामांकन दर सिर्फ 25 फीसद