यूजीसी ने यह निर्देश ऐसे समय दिया है, जब खादी और बुनकरों के बनाए गए वस्त्रों को अपनाने के लिए केंद्र सरकार ने अभियान शुरू कर रखा है। खुद प्रधानमंत्री भी लोगों से खादी खरीदने की अपील कर चुके हैं। यूजीसी के सचिव रजनीश जैन ने सभी विश्वविद्यालयों को पत्र लिखा है। खासबात यह है कि कुछ समय पहले हैंडलूम के कपड़ों को लेकर भी यूजीसी ने इसी तरह के सुझाव दिए थे। यूजीसी की यह पहल इसलिए भी अहम है, क्योंकि मौजूदा समय में सभी विश्वविद्यालयों के दीक्षांत समारोहों में जो वस्त्र इस्तेमाल किया जाता है, उसे विदेशी वेशभूषा का प्रतीक माना जाता है।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...