बिजनौर : शिक्षकों को समझाए प्रेरणा एप के लाभ
बीएसए ने गोष्ठी में उपस्थित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों को प्रेरणा एप के लाभों से अवगत कराते हुए एप को डाउनलोड करने का आह्वान किया। विद्यालय में कायाकल्प योजना के अंतर्गत आधारभूत व्यवस्थाओं ब्लैक बोर्ड, पेयजल, रसोई घर, पौधरोपण, खेल का मैदान, शौचालय आदि की सूचना एप के माध्यम से प्रेषित की जा सकेगी। खंड शिक्षा अधिकारी विकास पंवार ने विभाग की विभिन्न योजनाओं यूनिफार्म, बैग, स्वेटर वितरण आदि की समीक्षा की। इस दौरान जूनियर शिक्षक संघ अध्यक्ष अलका रानी, सोमदत्त शर्मा, संतोष देवी, मीनाक्षी, प्रिया, आनंद आदि मौजूद रहे।