सिद्धार्थनगर : परिषदीय स्कूलों में विभिन्न आकृतियों में हुई पढ़ाई
पूर्व निर्धारित समय 11:00 से 11:45 तक जिला प्रशासन के निर्देश पर सभी विद्यालयों के बच्चे वृत्त, आयताकार, वर्गाकार, भारत के नक्शे, त्रिभुजाकार, अष्टकोणीय, आदि ज्यामितीय स्वरूप बना कर पूरे मनोयोग से उपलब्ध पुस्तकों का अध्ययन किया।
पीपुल्स इंटर कालेज डुमरियागंज में इस अवसर पर पहुंचे विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि छात्रों -छात्रओं को नियमित अध्ययन पर बल देना चाहिए। इससे शब्द भंडार में वृद्धि के साथ व्याकरण व भाषा के प्रस्तुतिरण का ज्ञान बढ़ेगा।
भारतभारी प्रतिनिधि के अनुसार पूर्व मावि भारतभारी , चौकनिया, परसा इमाद, औसान कुइयां,कठवतिया आलम, में तथा पूर्व मावि कुंडी, सेखुई, असनहरा, खम्हरिया, डुमरियागंज, लोहरौली, भग्गोभार, बेवा, रफ़ि मेमोरियल चककई, कादिराबाद, महुआरा, बढ़नी चाफ़ा के गांव में संचालित प्राथमिक तथा पूर्व मावि समेत सभी परिषदीय विद्यालयों में उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पढ़ाई करते बच्चों ने बनाया भारत का मानचित्र ’ जागरण
