महराजगंज : आर्थिक गणना का कार्य गंभीरता से करें - डीएम
जिलाधिकारी ने कहा कि गणना दस वर्षो के लिए होता है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। परिवार के सभी सदस्यों की भलीभांति जानकारी प्राप्त करने के पश्चात ही रजिस्टर में अंकन किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान से भी सहयोग प्राप्त कर सकते हैं। जिला प्रबन्धक राधेश्याम ने बताया कि गणना कार्य मे कुल 671 प्रगणक तथा 4119 पर्यवेक्षक पंजीकृत हैं। हर विकास खंड पर एक मास्टर ट्रेनर भी नियुक्त हैं। यह गणना मोबाइल एप्लीकेशन से किया जाना हैं। सर्वेक्षण के समय प्रत्येक परिवार का सभी प्रकार के उद्यमों की गणना की जाएगी। बैठक में अर्थ एव संख्याधिकारी अजय कुमार यादव, डीपीआरओ केबी वर्मा, डिप्टी सीएमओ राजेन्द्र आदि थे।
’>>671 प्रगणक तथा 4119 पर्यवेक्षक किए गए हैं पंजीकृत
’>>मोबाइल एप्लीकेशन से होगा आर्थिक गणना का कार्य