प्रयागराज : बदला निर्णय, हर सीधी भर्ती में स्क्रीनिंग परीक्षा अनिवार्य
यूपीपीएससी में सीधी भर्तियों के तहत चयन लंबे समय से नियमित होता आ रहा है। आमतौर पर अहम परीक्षाएं और उनके रिजल्ट लंबे समय लटके रहते थे लेकिन, सीधी भर्तियां ताबड़तोड़ होती रही हैं। वजह साक्षात्कार के जरिए होने वाले चयन में भ्रष्टाचार के भी आरोप लगते रहे हैं। अब नए अध्यक्ष डा. प्रभात कुमार ने सीधी भर्ती के नियम में बड़ा बदलाव किया है। आयोग ने निर्णय लिया है कि अब लगभग हर सीधी भर्ती में चयन के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा अनिवार्य रूप से कराई जाएगी। सिर्फ उन्हीं भर्तियों में मेरिट से चयन करके सीधे साक्षात्कार होंगे, जिनमें पद बहुत कम हैं या फिर विशिष्ट योग्यता के अभ्यर्थी आसानी से मिलते नहीं। बाकी सभी भर्तियों के अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा देनी ही होगी।