मैनपुरी : शिक्षक किस धर्म का, बात बेमानी: डिप्टी सीएम
आगरा कॉलेज खेल मैदान में चल रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 65वें राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले शुक्रवार को राष्ट्रीय कार्यकारी समिति की बैठक चल रही थी। उसमें शिरकत करने आए डिप्टी सीएम ने कहा कि शिक्षक की किसी कमी की शिकायत की जा सकती है, लेकिन धर्म के नाम पर विषय निर्धारण नहीं किया जा सकता है। मुङो संस्कृत पढ़ाने वाले मुस्लिम शिक्षक थे। विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम में साढ़े तीन घंटे देरी से पहुंचे डिप्टी सीएम ने कहा कि एबीवीपी देश का एकमात्र ऐसा संगठन जो युवाओं में राष्ट्रवाद का संचार करता है। इसके नेतृत्व में अनुशासन दिखता है।
इससे पहले वह आरबीएस इंटर कालेज में चल रही माध्यमिक विद्यालय की 65वीं प्रदेशीय क्रिकेट प्रतियोगिता में पहुंचे। यहां डिप्टी सीएम डा.शर्मा ने मार्चपास्ट की सलामी ली। यहां शैक्षिक नवाचार प्रदर्शनी का उद्घाटन में कहा कि इस बार बोर्ड की परीक्षा पिछले साल से भी अधिक सख्त होगी। प्रबंधकों को केंद्र से दूर रखा जाएगा। सभी केंद्र कंट्रोल रूम से जुड़े होंगे।
अभाविप के राष्ट्रीय अधिवेशन में पहुंचे दिनेश शर्मा, जेएनयू विवाद के दोषियों की निंदा और कड़ी सजा की कही बात, क्रिकेट प्रतियोगिता में भी पहुंचे थे