गोण्डा : विद्यार्थियों ने दी लर्निंग आउटकम परीक्षा
डीएम डॉ. नितिन बंसल समेत विभागीय अधिकारियों ने केंद्रों भ्रमणकर परीक्षा का जायजा लिया। कुछ स्कूलों में प्रश्नपत्र कम होने की शिकायत की आई।
जिला समन्वयक राजेश सिंह ने ब्लॉकवार आंकड़े दिए। बताया कि छपिया में 91 फीसद छात्रों ने परीक्षा दी। जबकि इटियाथोक में 81, मुजेहना में 87, मनकापुर में 85, तरबगंज में 87, नवाबगंज में 89, कर्नलगंज में 83, हलधरमऊ में 82, कटराबाजार में 83 व नगर क्षेत्र में 79 फीसद छात्र परीक्षा में शामिल हुए।
: सुबह पौने 11 बजे। झंझरी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोकलपुर में छात्र कमरे में परीक्षा दे रहे थे। परिसर में शांति थी। प्रधानाध्यापक वीर विक्रम सिंह ने बताया कि 228 छात्रों का नामांकन है, जिसमें 168 छात्र परीक्षा दे रहे हैं। यहां पर्यवेक्षक प्रतिभा मौजूद मिलीं।
11.45 बजे। उच्च प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणपुर जाट में परीक्षा दे रहे थे। पर्यवेक्षक कुमकुम श्रीवास्तव ने बताया कि 136 के सापेक्ष 131 छात्र-छात्रएं परीक्षा दे रहीं हैं। यहां एक पेपर कम आया था। जयप्रभाग्राम, जयप्रभाग्राम, मनकापुर, मसकनवा रगड़गंज, भंभुआ, आर्यनगर, परसपुर में भी छात्रों ने परीक्षा दी ।
फैक्ट फाइलप्राइमरी में नामांकित छात्र 45999
जूनियर हाईस्कूल में नामांकित छात्र 75700
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में नामांकित छात्रएं 1700
सभी स्कूलों में अनुपस्थित छात्रों की संख्या 18500
लक्ष्मणपुर जाट जूनियर हाईस्कूल में परीक्षा देतीं छात्रएं ’जागरण
ईलर्निंग आउटकम की परीक्षा में 85 फीसद छात्र शामिल हुए। एकादशी के चलते कई छात्र नहीं आ पाए। जिस भी स्कूल से पेपर कम होने की शिकायत मिली, वहां व्यवस्था कराई गई।
-मनिराम सिंह, बीएसए