प्रयागराज : सचिव से वार्ता विफल, आज से बेमियादी अनशन
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज: लंबित मांगें पूरी न होने व कार्यावधि एक घंटा बढ़ाने से उप्र लोकसेवा आयोग में विरोध के स्वर उठने लगे हैं। आयोग के अधिकारी व कर्मचारी अतिरिक्त काम करने को तैयार नहीं हैं। उप्र लोकसेवा आयोग कर्मचारी/अधिकारी संघ कार्यावधि बढ़ाने के विरोध में बेमियादी अनशन करने का निर्णय ले चुका है।
आंदोलन स्थगित कराने के लिए आयोग के सचिव जगदीश ने बुधवार को संघ के पदाधिकारियों को वार्ता के लिए बुलाया था, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला। संघ गुरुवार को आमरण अनशन शुरू करने पर अड़ा है।
लंबित परीक्षाओं व परिणामों को पटरी पर लाने के लिए उप्र लोकसेवा आयोग में कार्यावधि एक घंटे बढ़ा दी है। 31 मार्च 2020 तक आयोग में कार्यावधि सुबह 10 से शाम छह बजे तक की गई है, लेकिन यह बदलाव आयोग के अधिकारियों व कर्मचारियों को रास नहीं आया। संघ के अध्यक्ष दिनेश पांडेय का कहना है कि बीते कई माह तक साप्ताहिक अवकाश के दिन भी सुबह 10 से शाम सात बजे तक अधिकारियों व कर्मचारियों ने काम किया है। अब सारा काम पटरी पर आ चुका है, लेकिन हमारी पदोन्नति, मानदेय पुनरीक्षण आदि मांगों पर कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है। ऐसे में अतिरिक्त काम कराना हमारा उत्पीड़न है, जिसका आमरण अनशन करके विरोध किया जाएगा।
प्रतियोगी यूपीपीएससी के निर्णय संग : प्रतियोगी छात्र आयोग के निर्णय की सराहना कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि कई साल पिछड़ चुकी परीक्षाएं व परिणाम अतिरिक्त काम होने से पटरी पर आ जाएंगी। मीडिया प्रभारी अवनीश पांडेय ने कहा कि यूपीपीएससी अध्यक्ष ने जिस तरह से आयोग को संचालित किया है वह अन्य भर्ती संस्थानों के लिए अनुकरणीय है, इसमें बाधा डालना कहीं से उचित नहीं है। यह युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है।
10 से पांच करेंगे काम : यूपीपीएससी कर्मचारी/अधिकारी संघ के बैनर तले प्रतिदिन सिर्फ एक व्यक्ति अनशन पर बैठेगा। बाकी अधिकारी व कर्मचारी सुबह 10 से शाम पांच बजे तक विभागीय काम करते रहेंगे। अधिकारी व कर्मचारी बारी-बारी से आमरण अनशन पर बैठेंगे।
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज: एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 के अभ्यर्थियों को उप्र लोकसेवा आयोग से एक बार फिर निराश लौटना पड़ा। पेपर लीक प्रकरण में फंसे हंिदूी व सामाजिक विज्ञान का रिजल्ट जारी कराने के लिए अभ्यर्थी आयोग अध्यक्ष से मिलना चाह रहे थे, लेकिन अध्यक्ष के बाहर होने की बात कहकर उन्हें वापस लौटा दिया गया। ऐसे में चंद घंटे धरना देने के बाद अभ्यर्थी आयोग के उपसचिव को ज्ञापन देकर लौट गए। एलटी समर्थक मोर्चा के बैनर तले मंगलवार को एलटी ग्रेड के सैकड़ों अभ्यर्थियों ने लोकसेवा आयोग पर व्यापक प्रदर्शन किया। अभ्यर्थी आयोग अध्यक्ष से मिलने की मांग कर रहे थे। तब स्थिति संभालने के लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने अभ्यर्थियों को बुधवार को अध्यक्ष से मिलने का वादा करके प्रदर्शन खत्म कराया। इसके मद्देनजर बुधवार को अभ्यर्थियों ने आयोग के गेट नंबर तीन पर आकर प्रदर्शन शुरू किया, लेकिन काफी प्रयास करने के बावजूद अध्यक्ष से मिलने का मौका नहीं मिला। मोर्चा संयोजक विक्की खान ने कहा कि हिंदी व सामाजिक विज्ञान का रिजल्ट जारी कराने के लिए हर स्तर पर आवाज उठाई जाएगी। अगर रिजल्ट जल्द जारी न हुआ तो प्रतियोगी छात्र आमरण अनशन शुरू करेंगे।
एक घंटा कार्यावधि बढ़ाने से नाराज है उप्र लोकसेवा आयोग कर्मचारी-अधिकारी संघ, निर्णय की सराहना कर रहे प्रतियोगी छात्र
’ राजपत्रित अधिकारी का पदनाम
’ सचिवालय कर्मियों की भांति भत्ता बढ़ाया जाए
’ अवकाश के दिनों में कार्यालय न खोला जाए
’ मानदेय पुनरीक्षित किया जाए
’ कार्यालय में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक ही काम लिया जाए
यह है प्रमुख मांगें
सामाजिक विज्ञान और हंिदूी का रिजल्ट जारी कराने को दिया धरना