कासगंज : बेसिक शिक्षा परिषद की अहम परीक्षा बेसलाइन हुई संपन्न
जागरण संवाददाता, कासगंज: शुक्रवार को जिले में बेसिक शिक्षा परिषद की अहम परीक्षा बेसलाइन संपन्न हुई। कक्षा पांच से लेकर 8 तक विद्याíथयों के लिए हुई इस परीक्षा में 90 फीसद परीक्षाíथयों ने परीक्षा दी। डीएम द्वारा नामित किए गए नोडल अधिकारी परीक्षा केंद्रों पर जमे रहे। जनपद में बेसलाइन परीक्षा के लिए कुल 1434 परीक्षा केंद्रो बनाए गए थे। परीक्षा की विभाग द्वारा पहले से ही तैयारियां कर ली गई थीं। डीएम ने 80 नोडल अधिकारियों को परीक्षा के लिए तैनात किया था। सुबह से ही नोडल अधिकारी परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए थे। निर्धारित समय सुबह 10 बजे पर्यवेक्षकों की निगरानी में प्रश्न पत्रों के लिफाफे खोले गए। बीएसए अंजलि अग्रवाल सहित सभी खंडशिक्षाधिकारी स्कूलों की ओर दौड़ते रहे। बीएसए ने जिले के आधा दर्जन से अधिक परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण किया। जिले में कुल परीक्षाíथयों में से लगभग 90 फीसद तक विद्यार्थी परीक्षाओं में बैठे और 10 फीसद अनुपस्थित रहे। बीएस अंजलि अग्रवाल ने बताया कि उनके द्वारा अभपुरा, भीमपुर, शेरपुर, नादरमई सहित कई अन्य विद्यालयों का निरीक्षण किया गया था। यहां विद्याíथयों की संख्या शत फीसद पाई गई। उन्होंने बताया कि केंद्रों पर परीक्षा समाप्त होने के बाद पर्यवेक्षकों की निगरानी में ओएमआर शीट को लिफाफों में सील किया गया है।