मैनपुरी : स्नातक शिक्षक मतदाता बनने की तिथि बढ़ी
जासं, मैनपुरी: उप जिला निर्वाचन अधिकारी बी राम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने खंड स्नातक, शिक्षक द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए निर्वाचक नामावलियों की तैयारी के लिए मतदाता फार्म प्राप्त करने की समय सीमा 20 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। उन्होने जनपद के नागरिकों से अपील की है कि जो अर्ह मतदाता फॉर्म-18 स्तातक, फॉर्म- 19 शिक्षक नामावली में सम्मलित होने से वंचित रहे गये हैं, वह 20 नवंबर तक अपने नियत मतदेय स्थल पर फॉर्म जमा कर सकते हैं।उन्होंने सभी पदनामित अधिकारियों, अपर पदनामित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने नियत स्थान पर इस कार्यक्रम के अनुसार फॉर्म प्राप्त करना सुनिश्चित करें। जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा है कि वह प्रधानाचार्यों, प्राचार्यों के साथ बैठक कर अर्ह शिक्षकों के फॉर्म-19 निर्वाचक नामावली में सम्मलित कराएं।