TRNASFER : अंतर जिला तबादले पर आज हो सकता निर्णय, बेसिक शिक्षा परिषद जनवरी से अब तक तीन बार भेज चुका प्रस्ताव
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : बेसिक शिक्षा महकमे की गुरुवार को उच्च स्तरीय बैठक हो रही है। इसमें तमाम लंबित ¨बदुओं पर अफसर मंथन करेंगे। संकेत है कि इस बैठक में प्राथमिक शिक्षकों के अंतर जिला तबादले पर निर्णय हो सकता है। विभागीय अफसरों व मंत्री ने तबादला प्रक्रिया अक्टूबर में ही शुरू करने का आश्वासन दिया था लेकिन, अब तक इस संबंध में कोई आदेश निर्गत नहीं हुआ है।
शासन की मंशा है कि प्राथमिक शिक्षकों के ऑनलाइन अंतर जिला तबादले के लिए मौजूदा सत्र शून्य न किया जाए, बल्कि इसी माह आदेश जारी कराकर आवेदन लिए जाएं और उनकी विधिवत छानबीन कराकर फरवरी 2020 तबादला आदेश जारी हों, ताकि शिक्षक अप्रैल में शुरू होने वाले नए शैक्षिक से अपने पसंदीदा स्कूलों में जाकर पढ़ा सकें।
बेसिक शिक्षा परिषद जनवरी से अब तक तीन बार भेज चुका प्रस्ताव