लखनऊ : UP TET 2019 में 11 दिन में टीईटी के लिए 5.32 लाख ने किया आवेदन
टीईटी 2019 के लिए 11 दिन में 5.32 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। सोमवार शाम 7 बजे तक कुल 3,60,621 फार्म अंतिम रूप से जमा हो चुके थे। इनमें से बड़ी संख्या में ऐसे अभ्यर्थी हैं जिन्होंने एक ही फार्म के जरिए प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर दोनों के लिए आवेदन किया है। यही कारण है कि फार्म तो 3,60,621 भरे गए है लेकिन दोनों स्तर के लिए आवेदन 5,32,697 है।
टीईटी के लिए आवेदन लेने वाली संस्था परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय से मिली सूचना के मुताबिक 432813 पंजीकरण हुए है। लेकिन फीस भरते हुए सारी औपचारिकताएं 3.60 लाख अभ्यर्थियों ने ही पूरी की है। इस बीच परीक्षा नियामक ने स्पष्ट किया है कि अधूरे व अपूर्ण आवेदन निरस्त माने जाएंगे। इस सम्बन्ध में कोई प्रत्यावेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी।
20 नवंबर तक आवेदन का समय-
ऑनलाइन पंजीकरण करने वाले जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर फाइनल आवेदन का प्रिंट नहीं निकाला है एवं अब तक आवेदन नहीं किया है, उनको निर्देशित किया है कि 20 नवंबर से पहले अपने आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर फार्म का प्रिंट निकाल लें नहीं तो अंतिम तिथि के बाद कोई अतिरिक्त समय देय नहीं होगा।