बागपत : सरकारी शिक्षा को पूरे देश में एकमात्र सर्वोत्तम विकल्प के रूप में स्थापित करने हेतु शुक्रताल (मु0 नगर) की पावन धरा पर एक दिवसीय राष्ट्रीय शैक्षिक विमर्श शिविर व सम्मान समारोह (05 जनवरी 2020) में आयोजित, उत्तर प्रदेश के चयनित 138 शिक्षकों की सूची संस्थापक सदस्य श्री संजय वत्स जी के देखरेख में जारी देखें।
- सरकारी शिक्षा को पूरे देश में एकमात्र सर्वोत्तम विकल्प के रूप में स्थापित करने हेतु शुक्रताल (मु0नगर) की पावन धरा पर एक दिवसीय राष्ट्रीय शैक्षिक विमर्श शिविर व सम्मान समारोह (05 जनवरी 2020) आयोजन शुक्रताल तीर्थ उत्तर प्रदेश मे भव्य रूप से आयोजित होगा।
〰〰〰〰〰〰
🔰 संजय वत्स
(संस्थापक सदस्य मंथन : एक नूतन प्रयास) ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर सम्पूर्ण भारत के राजकीय विद्यालयों को शिक्षा के एकमात्र सर्वोत्तम विकल्प के रूप में स्थापित करने हेतु संपूर्ण भारत के केवल राजकीय शिक्षकों का एक दिवसीय शिक्षक सम्मान समारोह एवम विमर्श शिविर 5 जनवरी2020 को शुक्रताल तीर्थ(मु0नगर) की पावन धरा पर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में सम्पूर्ण भारत के करीब 13 राज्यो के राजकीय शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। व्यापक राष्ट्रीय हित के इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यो से उत्कृष्ठ शिक्षकों का चयन समिति ने उनके शिक्षा व शिक्षण के क्षेत्र में असाधारण कार्य करने के लिये चयनित किया हैं। केन्द्रीय राज्य मंत्री मा0संजीव बालियान जी होंगे मुख्य अतिथि हैं।
🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵
चयनित शिक्षकोंं को ढेरोंं शुभकामनाऐं।
💐💐💐💐💐💐
सरकारी शिक्षा को पूरे देश में एकमात्र सर्वोत्तम विकल्प के रूप में स्थापित करने हेतु शुक्रताल (मु0नगर)की पावन धरा पर एक दिवसीय राष्ट्रीय शैक्षिक विमर्श शिविर व सम्मान समारोह (5 जनवरी2020) आयोजन हेतु उ0प्र0के विभिन्न जनपदो से उत्कृष्ठ शिक्षको की सूची
〰〰〰〰〰〰
राष्ट्रीय स्तर पर सम्पूर्ण भारत के राजकीय विद्यालयों को शिक्षा के एकमात्र सर्वोत्तम विकल्प के रूप में स्थापित करने हेतु संपूर्ण भारत के केवल राजकीय शिक्षकों का एक दिवसीय शिक्षक सम्मान समारोह एवं विमर्श शिविर 5 जनवरी2020 को शुक्रताल तीर्थ (मु0नगर) की पावन धरा पर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में सम्पूर्ण भारत के करीब 10 राज्यो के राजकीय शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। व्यापक राष्ट्रीय हित के इस कार्यक्रम में उ0प्र0के विभिन्न जनपदो से उत्कृष्ठ शिक्षकों का चयन समिति ने उनके शिक्षा व शिक्षण के क्षेत्र में असाधारण कार्य करने के लिये चयनित किया हैं।
स्वैच्छिक शिक्षक समूह "मंथन :एक नूतन प्रयास"के कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु सूची में शामिल होने वाले तमाम शिक्षकोंं को शुभकामनाऐं।
🔰कार्यक्रम संयोजक
डॉ0रणवीर सिंह
नैश्नल कोर्डिनेटर
मंथन :एक नूतन प्रयास
📲9058080896
------------------------------
🔰 संजय वत्स
संस्थापक सदस्य
मंथन :एक नूतन प्रयास
📲8650228899
------------------------------