महराजगंज : जनपद में कार्यरत आई0टी0 टीचर्स के कायाकल्प कार्यक्रम के दिनांक 27/12/2019 के पर्यवेक्षण में विद्यलयों में तालाबन्द पाये जाने के कारण 7 विद्यालयों के कार्यरत समस्त शिक्षकों/शिक्षिकाओं और शिक्षामित्रों का एकदिन का वेतन बाधित करने के सम्बंध में आदेश जारी।
कार्यालय- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, महराजगंज।
पत्रांक/ /2019-20/
दिनांक 28 दिसम्बर, 201 9
- वेतन बाधित आदेश-
अत्यधिक शीतलहर को दष्टिगत रखते हए छात्रों के स्वास्थ्य हित में जिलाधिकारी
महोदय, महराजगंज के आदेशानुपालन में जनपद के कक्षा-1 से 8 तक के समस्त विद्यालयों में शिक्षण कार्य स्थगित करते हुए विद्यालय समय में शिक्षक/शिक्षिकाओ का उपस्थित रहने के निर्देश दिए गये थे। जनपद में कार्यरत आई0टी0 टीचर्स के द्वारा परिषदीय विद्यालयों में कायाकल्प कार्यक्रम का पर्यवेक्षण करने के उपरान्त यह अवगत कराया गया है कि उनके द्वारा दिनांक 27.12.2019 को पर्यवेक्षण के समय अधोलिखित विद्यालयों में ताला बंद
पाया गया, जिसके कारण कायाकल्प संबंधी कार्य को अपलोड नहीं कराया जा सका, यह स्थिति विभागीय उच्चाधिकारी के आदेशों का खुला उल्लंघन करने तथा विद्यालयी कार्यों में लापरवाही बरतने का द्योतक है।
क०सं०।विद्यालय का नाम।विकास क्षेत्र
1 - प्राथमिक विद्यालय इमिलिया, सदर
2-पूर्व माध्यमिक विद्यालय इमिलिया, सदर
3-प्राथमिक विद्यालय कृत पिपरा, सदर
4-पूर्व माध्यमिकविद्यालय कृत पिपरा सदर
5- प्राथमिक विद्यालय गिदहा, सदर
6- प्राथमिक विद्यालय सवना, सदर
7- पूर्व माध्यमिक विद्यालय सवन, सदर
अतः उक्त विद्यालयों में कार्यरत समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं का दिनांक 27.12.2019 का एक दिन का वेतन एतद् द्वारा तत्काल प्रभाव से बाधित किया जाता है।
(जगदीश प्रसाद शुक्ल)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
महराजगंज।
पृ0सं0 7163-69/2019-20- तदिनांक।
प्रतिलिपिः-निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित-
1. जिलाधिकारी महोदय, महराजगंज।
2. सहायक शिक्षा निदेशक(बेसिक)सप्तम मण्डल, गोरखपुर ।
3. वित्त एवं लेखाधिकारी, बेसिक शिक्षा, महराजगंज ।
4. खण्ड शिक्षा अधिकारी, सदर, महराजगंज।
5. संबंधित बिल पारण लिपिक को।
6. संबंधित अध्यापक/अध्यापिका को।
7. संबंधित शिक्षा मित्र को।
(जगदीश प्रसाद शुक्ल)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
महराजगंज।