महराजगंज : प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना एवं राष्ट्रीय पेंशन योजना ट्रेडर्स के अन्तर्गत मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन, लखनऊ के निर्देश के अनुक्रम में दिनांक 30.11.19 से दिनांक 06.12.2019 तक पेंशन सप्ताह मनाये जाने के सम्बंध में।
कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज।
पत्रांक /6150-63 /2019-20
दिनांक 23.11.2019
1.एक्सीलरेटेड लर्निंग कैम्प, महराजगंज।
2. समस्त लेखाकार के0जी0बी0वी0 महराजगंज।
3.समस्त बीआरसी कम्प्यूटर आपरेटर महरामगंज।
4. समस्त शिक्षामित्र, महराजगंज ।
5. समस्त अनुदेशक/अनुदेशिकाओं उ0मा0वि0 महराजगंज।
कृपया प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना एवं राष्ट्रीय पेंशन योजना ट्रेडर्स
के अन्तर्गत मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन, लखनऊ के निर्देश के अनुक्रम में दिनांक 30.11.19 से दिनांक 06.12.2019 तक पेंशन सप्ताह मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। योजना के क्रियान्वयन किये जाने के सम्बन्ध में बिन्दु इस प्रकार है :-
बिन्दु-01. प्रधानमंत्री अन योगी मान्यन पेंशन योजना में वित्तीय वर्ष 2019-20 में महराजगंज जनपद हेतु 33600/त्स्य निर्धारित है।
बिन्दु-02 . राष्ट्रीय पेंशन योजना ट्रेडर्स ने वित्तीय वर्ष 2019-20 महराजगंज जनपद हेतु 12100/ लक्ष्य निर्धारित है।
बिन्दु-03. उपरोक्त योजनाओं में असंगलित क्षेत्र के कर्मकारों व खुदरा व्यापारियों एव विभागोंं में कार्यरत ऐसे कर्मचारी जिनकी आ 15000/ प्रति माह से अधिक न हो और ई0एस0आई0. ई0पी0एफ0 व नई पेंशन स्किम से आच्छादित न हो, का पेंशन कार्ड सी0एस0सी0 (कामन सर्विस सेन्टर) से जाली होगा।
बिन्दु-04 . पेंशन कार्ड के लिए उम्न 18 से 40 वर्ष निधारित है।
बिन्दु-05. निर्धारित उन 18 से 40 5 के व्यक्तियों का रुपया -55/ से 200/ तक
प्रतिमाह अंशदान देय है, और उतना ही धनराशि केन्द्र सरकार का योगदान है।
बिन्दु-06. समिति के सगरत सदस्यों का दायित्व हैं कि उनके क्षेत्र के अन्तर्गत बाने वाले कर्मकारों को अधिक से अधिक जागरूक करते हुए पेंशन कार्ड बनवाएँ।
उपरोक्त बिन्दु के सम्बन्ध में आपको आदेशित किया जाता है कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना एवं राष्ट्रीय पेंशन योजना ट्रेडर्स के सफल संचालन हेतु आप अपने-अपने कार्य क्षेत्र में उक्त बिन्दुओं के अन्तर्गत बैनर के साथ रैली निकाल कर पात्र अभ्यर्थियों को जागरुक करें, जिससे निर्धारित समयान्तर्गत लक्ष्य की पूर्ति हो सके।
(जगदीश प्रसाद शुक्ल)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
महराजगंज ।