हरदोई : अमान्य स्कूलों से 100 रुपये के स्टांप पर लिया जाएगा शपथ पत्र
जिले में 1047 मान्यता प्राप्त विद्यालय हैं, लेकिन उनकी आड़ में सैकड़ों बिना मान्यता के भी विद्यालय संचालित हो रहे हैं। बहुत से तो ऐसे हैं जिनकी मान्यता ही सही नहीं है। शासन स्तर से ऐसे विद्यालयों के खिलाफ काफी दिनों से अभियान चल रहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को जारी आदेश में कहा कि बिना मान्यता के जो भी विद्यालय संचालित मिलें, उनके प्रबंधकों से 100 रुपये के स्टांप पत्र पर फोटो युक्त शपथ पत्र लिया जाए कि उन्होंने अपना विद्यालय बंद कर दिया है। भविष्य में संचालन नहीं करेंगे। या जो कक्षाएं संचालित हैं उसके अतिरिक्त कक्षाएं नहीं चलाएंगे। बीएसए ने बताया कि अगर उनके या अन्य उच्चाधिकारियों के निरीक्षण में फिर भी कोई अमान्य विद्यालय संचालित होता मिला तो संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई होगी।
जासं, हरदोई : डायट प्राचार्य ने शनिवार को डीएलएड कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ बैठक कर जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता में शत प्रतिशत डीएलएड प्रशिक्षुओं की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। डायट प्राचार्य वीके दुबे ने बताया कि डीएलएड प्रशिक्षुओं की जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता छह व सात दिसंबर को स्पोट्र्स स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। जिसमें दौड़, बैडमिंटन, खो-खो, कबड्डी समेत सभी खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी। इन प्रतियोगिताओं में डायट समेत 29 कॉलेजों के डीएलएड प्रशिक्षु प्रतिभाग करेंगे। विजयी प्रतिभागियों को मंडल स्तर पर प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।जनपदीय प्रतियोगिता की तैयारियों की समीक्षा की
डायट में बैठक करते डायट प्राचार्य बीके दुबे