सीटेट में बिहार के छह सॉल्वर समेत 12 गिरफ्तार
जागरण टीम, प्रयागराज/मुरादाबाद : प्रदेश के विभिन्न केंद्रों पर रविवार को हुई केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) में 12 सॉल्वर दबोच गए। इनमें प्रयागराज में दो जबकि मुरादाबाद में बिहार के रहने वाले छह सॉल्वर समेत 10 को पकड़ा गया। गिरोह का सरगना सचिन समेत छह लोग एसटीएफ को चकमा देकर भाग गए।
प्रयागराज में गंगा गुरुकुलम् विद्यालय व बेथनी कांवेंट स्कूल में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते एक-एक व्यक्ति को पकड़ा गया। वहीं मुरादाबाद में सूचना मिलने पर एसटीएफ ने पुलिस के साथ सबसे पहले हंिदूू कॉलेज में छापा मारकर सुशांत सहगल और विक्की कुमार, इसके बाद आरआरके स्कूल से मुकेश, मेथोडिस्ट इंटर कॉलेज से चंदन आनंद, वेदराम इंटर कॉलेज से राजमणि, सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल से चंदन को गिरफ्तार कर लिया। ये सभी बिहार के रहने वाले हैं। इसके अलावा मुरादाबाद के नाजिम, दानिश, विपिन कुमार और अमरोहा के राजकुमार कश्यप को हंिदूू डिग्री कॉलेज के बाहर से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए लोगों के पास एक कार, बाइक, मोबाइल फोन, पहचान पत्र, एटीएम, चेकबुक, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड मिले हैं।