फतेहपुर : टीईटी के लिए 17 केंद्र तय, 22 को होगी परीक्षा
गुरुवार की देरशाम डीआइओएस ने सूची मिलने के बाद संबंधित केंद्रों के प्रधानाचार्यों को टीईटी परीक्षा केंद्र बनाए जाने की जानकारी दी और परीक्षा संबधित तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। डीआइओएस ने बताया कि परीक्षा की शुचिता के लिए उड़नदस्ते और सेक्टर तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्त डीएम के द्वारा की जाएगी। 22 दिसंबर को आयोजित परीक्षा दो पॉलियों में होगी। जिले में 8940 परीक्षार्थियों की परीक्षा के लिए आवेदन एवं आवंटन हुआ है।
इन केंद्रों में होगी टीईटी परीक्षा: राजकीय महिला डिग्री कॉलेज में 300, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 400, राजकीय इंटर कॉलेज में 500, एमजी डिग्री कॉलेज में 500, मुस्लिम इंटर कॉलेज में 500, एएस इंटर कॉलेज में 400, सदाशिव इंटर कॉलेज में 400, सरस्वती विद्या मंदिर वीआईपी रोड में 700, बाबू राधेश्याम इंटर कॉलेज में 500, सीपीएस इंटर कॉलेज चित्रंश नगर में 600, विद्या निकेतन इंटर कॉलेज रानीकॉलोनी में 1,000, मां उदयभान-रामश्री इंटर कॉलेज आबूनगर में 500,
श्रीमती सुंदरमती इंटर कॉलेज राधानगर में 500, सरस्वती बाल मंदिर इंका रघुवंशपुरम में 1000, जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर राधानगर में 500, श्रीमती रामा अग्रहरि बालिका इंटर कॉलेज में 500, निरंकारी बालिका विद्यालय में 140 परीक्षार्थियों का आवंटन किया गया है।
’>>प्रस्तावित केंद्रों की सूची डीआइओएस ने शासन को भेजी
’>>22 दिसंबर को जिले में आयोजित होने है टीईटी परीक्षा