सिद्धार्थनगर : कायाकल्प के बाद भी 189 स्कूलों में समस्या
बीईओ चंद्रभूषण पांडेय ने सचिवों को बताया कि क्षेत्र के 214 प्राथमिक विद्यालय के सापेक्ष 73 में टाइल्स, 32 में चहारदीवारी, 18 में खराब शौचालय, 66 में खराब हैंडपम्प हैं। 84 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के सापेक्ष 47 में टाइल्स, 14 में चहारदीवारी, 14 में खराब शौचालय व 32 में खराब हैंडपंपों को अभी तक ठीक नहीं कराया जा सका है। शेष में कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने बताया कि कायाकल्प शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है। प्रत्येक सप्ताह उच्च अधिकारियों द्वारा प्रगति की जानकारी ली जा रही है। आबिद रिज़वी ने सचिवों को ग्राम पंचायतवार विद्यालयों की स्थिति से अवगत कराया। अंकित त्रिपाठी, बृजेश वर्मा,विनय सिंह, शिव अजोरे, राहुल सिंह, राम सेवक, नसीम अहमद, राम मिलन आदि मौजूद रहे।
’>>बीईओ ने यहां कराए गए कार्यो की समीक्षा की
’>>शासन की प्राथमिकता में है कायाकल्प योजना