महराजगंज : "मध्यान्ह भोजन माडयूल" के कियान्वयन (प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा अक्टूवर,नवम्बर एवं दिसम्बर 2019 से सम्बन्धित सूचना आगामी माह की 10 तारीख तक प्रेरणा ऐप पर अंकित की जायेगी, तभी कन्वर्जन कास्ट और खाद्यान्न होगा आवंटित) के सम्बंध में।
कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज।
पत्रांक / म0भो0प्रा0/ 5982 /2019-20/ दिनांक: 14.11. 2019
समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी
महराजगंज।
विषय-"मध्यान्ह भोजन माडयूल" के कियान्वयन के सम्बन्ध में।
उपर्युक्त विषयक निदेशक मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण उ0प्र0के पत्रांक:म०भो0प्रा0/सी-2125/2019-20 दिनांक 05 अक्टूवर 2019 का सन्दर्भ ग्रहण करे,जो
जिलाधिकारी एवं अधोहस्ताक्षरी को सम्बोधित एवं अन्य को पृष्ठांकित है। उक्त के द्वारा "प्रेरणा तकनीकी फ्रेमवर्क" अर्न्तगत मध्यान्ह भोजन मॉडयूल के अनुपालन हेतु निम्नवत निर्देश दिये गये है-
"मध्यान्ह भोजन माडयूल के अन्तर्गत प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा तृतीय त्रैमास(अक्टूवर से दिसम्बर 2019) की मध्यान्ह भोजन योजना से लाभान्वित कुल छात्रो की आगणित संख्या एवं कार्य दिवस की सूचना प्रेरणा प्रणाली पर दर्ज की जायेगी जिससे कि तद्नुसार बजट तथा खाद्यान्न का आवंटन सुनिश्चित किया जा सके। इस सन्दर्भ में प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा मध्यान्ह भोजन योजना से लाभान्वित कुल छात्रों की संख्या एवं कार्य दिवस की सूचना प्रेरणा प्रणाली पर माह की समाप्ति के उपरान्त आगामी माह की 15 तारीख तक अनिवार्य रूप से अंकित की जायेगी। तद्नुसार मध्यान्ह भोजन मॉडयूल के अन्तर्गतएम0पी0आर0 बॉक्स में अक्टूवर,नवम्बर एवं दिसम्बर 2019 से सम्बन्धित सूचना आगामी माह की 10 तारीख तक प्रेरणा प्रणाली पर अंकित की जायेगी।"
___ उपर्युक्त शासनादेश के कम में मध्यान्ह भोजन मॉडयूल के प्रयोग हेतु निम्नानुसार कार्यवाही शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित की जानी है-
> प्रेरणा ऐप के अंतर्गत मध्यान्ह भोजन मॉडयूल के एम0पी0आर0बॉक्स में विगत माह के लाभान्वित कुल छात्रों की आगणित संख्या एवं कार्य दिवस की सूचना प्रेरणा प्रणाली पर अंकित की जायेगी।
> सूचना भली-भांति परीक्षण किये जाने के उपरान्त ही अंकित की जाये क्योंकि लाभान्वित छात्रों की वास्तविक संख्या एवं कार्य दिवसों की संख्या अंकित करने के उपरान्त कोई संशोधन संभव नहीं होगा।
> एम0पी0आर0बॉक्स में माह अक्टूबर की सूचना माह नवम्बर की 15 तारीख तक अंकित की जानी है तथा माह नवम्बर एवं दिसम्बर माह की सूचना आगामी माह की 10 तारीख तक अंकित की जानी है।
> विगत तीन माह की वास्तविक लाभान्वित छात्रों की संख्या एवं कार्यदिवसों की संख्या अंकित किये जाने के उपरान्त आगामी त्रैमास हेत मांग स्वतःजनित होगी एवं तदनुसार ही आगामी त्रैमास हेतु खाद्यान्न एवं परिवर्तन लागत का आवंटन किया जायेगा। तत्कम में मध्यान्ह भोजन योजना से आच्छादित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों/प्रभारी प्रधानाध्यापकों को प्रेरणा प्रणाली पर मध्यान्ह भोजन मॉडयूल प्रयोग किये जाने हेतु यूजर मैन्युअल संलग्न कर इस आदेश के साथ प्रेषित किया जा रहा है कि उक्त के सम्बन्ध में प्रधानाध्यापको/ प्रभारी प्रधानाध्यापको को निर्देशित करते हुए यथावश्यक कार्यवाही
समयान्तर्गत सुनिश्चित करे।
(जगदीश प्रसाद शुक्ल)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
महराजगंज।
पृ0सं0/ 4082
/2019-20-तदिनांक।
प्रतिलिपि-निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित।
1. जिलाधिकारी महोदय,महराजगंज।
2. मुख्य विकास अधिकारी महोदय,महराजगंज।
3 सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक)मण्डल गोरखपर।
4. जिला विद्यालय निरीक्षक महराजगंज को इस आशय से कि इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य को प्रेरणा ऐप डाउनलोड करके मध्यान्ह भोजन मॉडयूल पर सूचना देने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करे।
5. अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी महराजगंज को इस आशय से कि मदरसा के प्रधानाचार्यो को प्रेरणा ऐप डाउनलोड करके मध्यान्ह भोजन मॉडयूल पर सूचना देने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करे।
6. समाज कल्याण अधिकारी महराजगंज को इस आशय से कि समाज कल्याण विभाग के सहायता प्राप्त विद्यालयो के प्रधानाचार्यो/प्रधानाध्यापको को प्रेरणा ऐप डाउनलोड करके मध्यान्ह भोजन मॉडयूल पर सूचना देने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करे।
(जगदीश प्रसाद शुक्ल)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
महराजगंज।