फिरोजाबाद : माह दिसम्बर, 2019 से प्रेरणा एप के माध्यम से निर्धारित लक्ष्य के अनुसार विद्यालयों का निरीक्षण करने के सम्बंध में ।
कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, फिरोजाबाद।
पत्रांक: एस०एस०ए0/प्रशिक्षण/ /0766-6 /2019-20
दिनांक 02 दिसम्बर, 2019
कार्यालय ज्ञाप
राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा प्रेरणा एप पर प्रतिमाह निरीक्षण हेतु निम्नवत लक्ष्य निर्धारित किया गया है-
क्र०सं०
पदनाम
प्रेरणा एप पर प्रतिमाह स्कूल निरीक्षण हेतु लक्ष्य
| 1. | जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
20 विद्यालय प्रति माह
| खण्ड शिक्षा अधिकारी/
40 विद्यालय प्रति माह
नगर शिक्षा अधिकारी
जिला समन्वयक, निर्माण
20 विद्यालय प्रति माह
| जिला समन्वयक, प्रशिक्षण
20 विद्यालय प्रति माह
जिला समन्वयक, सामुदायिक सहभागिता
20 विद्यालय प्रति माह
6. | जिला समन्वयक, एम.डी.एम. .
20 विद्यालय प्रति माह
अतः सम्बन्धित को निर्देशित किया जाता है कि माह दिसम्बर, 2019 से प्रेरणा एप के माध्यम से उपरोक्त लक्ष्य के अनुसार विद्यालयों का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप निरीक्षण न किये जाने की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी, जिसका
सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित का होगा।
डॉ०(अरविन्द कुमार पाठक)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
फिरोजाबाद।
पृ०सं० व दिनांक उक्तवत् ।
प्रतिलिपिः निम्नांकित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित- ..
1. राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, उ0प्र0, लखनऊ।
2. जिलाधिकारी, फिरोजाबाद ।
3. मुख्य विकास अधिकारी, फिरोजाबाद ।
4. समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी/नगर शिक्षा अधिकारी को उक्त के अनुपालनार्थ।
5. समस्त जिला समन्वयक को उक्त के अनुपालनार्थ।
6. कार्यालय पत्रावली।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
फिरोजाबाद