प्रयागराज : पीसीएस 2019 की प्रारंभिक परीक्षा
यूपीपीएससी ने इस परीक्षा के केंद्रों पर जैमर लगवाया है, ताकि केंद्र के अंदर व बाहर मोबाइल का प्रयोग नहीं हो सकेगा। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, कैल्कुलेटर, पेजर आदि ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। अभ्यर्थियों पर नजर रखने के लिए परीक्षा कक्ष के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। आयोग नकल होने, कॉपी बदलने, पेपर लीक जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हर केंद्र पर सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किए गए हैं, परीक्षा के दौरान केंद्र के आसपास कोई व्यक्ति नजर न आए, इस लेकर जिलों को विशेष हिदायत दी गई है।