प्रयागराज : पीसीएस 2019 की प्रारंभिक परीक्षा आज, तैयारियां पूरी
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की सबसे अहम पीसीएस 2019 प्रारंभिक परीक्षा की घड़ी आ गई है। इम्तिहान रविवार को 19 जिलों के 1166 केंद्रों पर दो पालियों में होगा। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक होगी, जबकि द्वितीय पाली में दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक होगी। पीसीएस के साथ ही वन विभाग की एसीएफ व आरएफओ प्री की भी परीक्षा हो रही है। दोनों के लिए कुल 5,44,646 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। आयोग ने नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
यूपीपीएससी ने केंद्रों पर जैमर लगवाया है, इसके साथ ही अभ्यर्थियों को मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, कैल्कुलेटर, पेजर आदि ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। अभ्यर्थियों पर नजर रखने के लिए परीक्षा कक्ष के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। हर केंद्र पर सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किए गए हैं, परीक्षा के दौरान केंद्र के आसपास कोई व्यक्ति नजर न आए, इस लेकर जिलों को विशेष हिदायत दी गई है। आयोग ने पीसीएस व अन्य पदों के लिए अलग-अलग विभागों में करीब 300 से अधिक पदों के लिए आवेदन लिए थे। परीक्षा के लिए आगरा, प्रयागराज, आजमगढ़, बरेली, बाराबंकी, गोरखपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, रायबरेली, सीतापुर, वाराणसी, मथुरा व मीरजापुर में केंद्र बनाए गए हैं।