प्रयागराज : यूपीपीसीएस प्री 2019 आंसर की जारी, अब इस तारीख तक जारी हो सकते हैं नतीजे
UPPCS pre answer key 2019: यूपीपीसीएस प्री 2019 आंसर की जारी, अब इस तारीख तक जारी हो सकते हैं नतीजे
मुख्य संवाददाता,प्रयागराज । UPPSC pre exam answer key 2019: लोक सेवा आयोग ने पीसीएस, एसीएफ एवं आरएफओ प्री 2019 परीक्षा के तीसरे दिन उत्तर कुंजी जारी कर दी। परीक्षार्थियों से 22 दिसंबर तक उत्तर कुंजी पर साक्ष्य सहित आपत्तियां मांगी गईं हैं।
आयोग की ओर से आधिकारिक तौर पर अभी कुछ नहीं बताया जा रहा है पर माना जा रहा है कि रिजल्ट जनवरी के तीसरे या चौथे सप्ताह तक जारी हो सकता है क्योंकि 20 अप्रैल से मुख्य परीक्षा प्रस्तावित है। उत्तर कुंजी जारी करने से यह भी स्पष्ट हो गया है कि आयोग पीसीएस, एसीएफ एवं आरएफओ प्री 2019 का परिणाम भी जल्द जारी करेगा।
आयोग ने दोनों प्रश्न पत्रों में पूछे गए सभी प्रश्नों को सही माना है। जारी की गई उत्तर कुंजी में किसी भी प्रश्न को न तो डिलीट किया गया है और न ही किसी प्रश्न के एक से अधिक विकल्पों को सही उत्तर ठहराया गया है। जबकि पूर्व की परीक्षाओं में उत्तर कुंजी जारी करते वक्त ही आयोग कुछ प्रश्नों को गलत मानते हुए डिलीट कर देता था जबकि कुछ के दो उत्तर विकल्प को सही बताया जाता था।
आपको बता दें कि पीसीएस, एसीएफ एवं आरएफओ प्री परीक्षा 15 दिसंबर को दो पालियों में प्रदेश के 19 शहरों में बनाए गए 1166 केंद्रों पर हुई थी। इसमें कुल पंजीकृत 544664 परीक्षार्थियों में से 318624 शामिल हुए थे जबकि 226040 अनुपस्थित थे।