प्रयागराज : नए साल में पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2019 का परिणाम
बीते कुछ सालों में यूपीपीएससी की भर्ती परीक्षाएं भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ चुकी हैं। पेपर लीक, नकल होने जैसे मामले प्रकाश में आते रहे हैं। वहीं, कोई भी परीक्षा तय समय पर नहीं हुई। इसके चलते आयोग में अनेक परीक्षाएं व रिजल्ट सालों से लंबित हैं। मौजूदा आयोग अध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार उस व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटे हैं। एकेडमिक कैलेंडर को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए लंबित परीक्षाएं कराने व रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। आयोग मौजूदा समय में आरओ/एआरओ मेंस परीक्षा 2016 व 2017, एसीएफ मेंस 2018, सम्मिलित अवर अभियंता 2013 का साक्षात्कार, पीसीएस मेंस 2018, पीसीएस प्री 2019, प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज स्क्रीनिंग परीक्षा 2015 व 2017, होम्योपैथी व आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा 2018, सहायक कुलसचिव परीक्षा 2018, प्रोग्रामर ग्रेड वन, ग्रेड बी व ग्रेड टू परीक्षा 2019, प्रवक्ता राजकीय डिग्री कॉलेज स्क्रीनिंग परीक्षा 2017 आदि का रिजल्ट जारी करने के लिए काम कर रहा है। इसके अलावा अगले साल की परीक्षाएं तय समय पर कराने की दिशा में तेजी से कदम उठाए जा रहे हैं।
2020 में होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर
16 फरवरी : सहायक अभियोजन अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2018
23 फरवरी से : सहायक वन संरक्षक, क्षेत्रीय वन अधिकारी मुख्य परीक्षा 2018
20 अप्रैल से : सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2019
16 मई से : सहायक अभियोजन अधिकारी मुख्य परीक्षा 2018
21 जून : पीसीएस/एसीएफ/आरएफओ प्रारंभिक परीक्षा 2020
16 अगस्त से : एसीएफ/आरएफओ मुख्य परीक्षा 2019
15 अक्टूबर से : पीसीएस मुख्य परीक्षा 2020
तीन दिसंबर से : एसीएफ/आरएफओ मुख्य परीक्षा 2020