प्रयागराज : जनवरी 2020 से महंगाई भत्ता में 4 फीसदी बढ़त की उम्मीद
वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराज। पहली जनवरी 2020 से महंगाई भत्ता (डीए) में चार प्रतिशत बढ़ोतरी की उम्मीद है। इससे केंद्रीय और राज्यकर्मियों का डीए 17 से बढ़कर 21 फीसदी पर पहुंच जाएगा। पेंशनरों की महंगाई राहत भी बढ़कर 21 प्रतिशत हो जाएगी। इस वृद्धि से केंद्र सरकार के 80 लाख कर्मचारी, पेंशनर व यूपी समेत विभिन्न राज्यों के कर्मचारी एवं पेंशनर लाभांवित होंगे।
महंगाई भत्ता (डीए) के बारे में गणना करने वाले पूर्व स्टॉक एनालिस्ट, हाईकोर्ट के पूर्व अधिवक्ता अनुराग सिंह ने बताया कि जनवरी 2019 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 307 अंक था। फरवरी में 307, मार्च 309, अप्रैल 312, मई 314, जून 316, जुलाई 319, अगस्त 320 और सितंबर में 322 अंक रहा।
लेबर ब्यूरो की ओर से 29 नवंबर को घोषित आंकड़ों में सूचकांक तीन अंक बढ़कर 325 हो गया है। अब अगले दो महीने नवंबर और दिसंबर में सूचकांक में लगातार दो-दो अंकों की कमी होने पर ही डीए मात्र 3 प्रतिशत बढ़ेगा। लेकिन पिछले कई वर्षों के आंकड़ों के आधार पर सूचकांक में लगातार इतनी कमी होने की संभावना कम ही है। जिससे जनवरी 2020 में डीए चार फीसदी बढ़ना लगभग निश्चित हो गया है। जुलाई 2019 से कर्मचारियों को 17 प्रतिशत डीए मिल रहा है। जनवरी 2020 से डीए वृद्धि की आधिकारिक घोषणा फरवरी 2020 में की जाएगी।