लखनऊ : यूपी टीईटी 22 को ही, 200 गज परिधि पूर्ण प्रतिबंधित
बेसिक शिक्षा सचिव मनीषा त्रिघाटिया ने गुरुवार को फिर सभी मंडलायुक्तों व डीएम को परीक्षा से संबंधित आदेश जारी किया है। इसमें यह भी कहा गया है कि परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन करते समय जो भी पहचान पत्र अंकित किया है, उसकी मूल प्रति जरूर साथ लाएं। इसके अलावा प्रवेशपत्र व किसी सेमेस्टर का अंक पत्र भी लाना है। सचिव ने निर्देश दिया है कि केंद्र व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक या फिर स्टेटिक मजिस्ट्रेट कैमरायुक्त मोबाइल लेकर परीक्षा स्थल पर प्रवेश नहीं करेगा, वे बिना कैमरा वाला मोबाइल लेकर जा सकते हैं। वहीं परीक्षार्थियों को सिर्फ पेन व प्रवेशपत्र के साथ ही प्रवेश दिया जाएगा, अन्य कोई सामग्री कक्ष में ले जाने की अनुमति नहीं है। यह भी कहा गया है कि पेपर लीक का सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने वालों पर पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम के तहत मुकदमा दर्ज करके सख्त कार्रवाई करें। केंद्रों के प्रवेश द्वार व पेपर खोलते समय की वीडियो रिकॉर्डिग को अनिवार्य किया गया है। जिलों में आवागमन सुगम रखने का जिम्मा डीएम व एसपी पर है, मंडलायुक्त भी परीक्षा के पहले बैठक करके निर्देश जारी करें।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने कहा है कि परीक्षार्थी प्रवेशपत्र पर दिए निर्देशों का अध्ययन कर लें, ऐसे ही परीक्षा कक्ष में प्रश्नपुस्तिका पर दिए निर्देशों के अनुसार ही ओएमआर पर सूचना अंकित करें।
अलीगढ़, मऊ व सहारनपुर के परीक्षार्थी पड़ोसी जिलों से निकालें प्रवेशपत्र : यूपी टीईटी के समय ही नागरिकता कानून को लेकर प्रदेश भर में आंदोलन भी हो रहा है, ऐसे में शासन ने एहतियातन अलीगढ़, मऊ व सहारनपुर में इंटरनेट सेवाएं बंद कराई हैं। इससे अभ्यर्थी प्रवेशपत्र डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं। सचिव ने कहा है कि परीक्षार्थी पड़ोसी जिले से इसे निकाल सकते हैं।