प्रयागराज : यूपी टीईटी 22 दिसंबर को, आज से डाउनलोड करें प्रवेशपत्र
राब्यू, प्रयागराज : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) 2019 इसी माह 22 दिसंबर को होगी। इसके लिए प्रवेशपत्र गुरुवार अपरान्ह से अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं। हर अभ्यर्थी को प्रवेशपत्र के साथ फोटोयुक्त पहचानपत्र व प्रशिक्षण योग्यता का प्रमाणपत्र या फिर किसी भी सेमेस्टर की अंकपत्र की मूल प्रति साथ लाना अनिवार्य है। सहूलियत दी गई है कि यदि किसी अभ्यर्थी के पास प्रशिक्षण योग्यता का मूल प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं है तो संबंधित संस्था के प्राचार्य या सक्षम अधिकारी की ओर से इंटरनेट से निकले अंकपत्र की प्रमाणित प्रति लाना होगा। इसके बगैर किसी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि 22 दिसंबर को रविवार को दो पालियों में परीक्षा होनी है।
पहली पाली में सुबह 10 से 12.30 बजे तक प्राथमिक स्तर की और दूसरी पाली में 2.30 से 5.00 बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर के लिए इम्तिहान होगा। आवेदक गुरुवार अपरान्ह से यूपी डीएलएड की वेबसाइट से प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकते हैं।