रायबरेली : एआरपी से शिक्षकों ने बनाई दूरी, सिर्फ 25 आवेदन
ब्लॉकों में बीआरसी (सहायक ब्लॉक संसाधन केंद्र) के पद समाप्त हो जाने के बाद एआरपी (सहायक संसाधन) चयन को मंजूरी दे दी गई। इस पद पर आने के बाद संबंधित शिक्षकों को प्रेरणा एप समेत कई ऐसे बंदिशों में आना पड़ेगा जिसका शिक्षक संघ विरोध कर रहा है। यही वजह है कि अंतिम तिथि 30 नवंबर पूरी हो जाने के बाद भी पर्याप्त संख्या में शिक्षकों ने आवेदन नहीं किया। महज 25 आवेदन ही जमा हुए। ऐसे में शासन की मंशा पूरी नहीं हो पाने के कारण चयन समिति ने बैठक में सर्वसम्मति से तिथि 10 दिसंबर तय कर दी है।
95 पद पर होना है चयन : नगर समेत प्रत्येक ब्लॉक में पांच-पांच पद सृजित किए गए हैं। 18 ब्लॉक और नगर क्षेत्र में 95 पद पर एआरपी का चयन होना है। इसके सापेक्ष महज 25 आवेदन ही जमा हुए हैं।
मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश के बाद बढ़ाई अंतिम तिथि, अब 10 तक जमा होंगे आवेदन
एआरपी चयन की तिथि बढ़ाकर 10 दिसंबर कर दी गई है। निर्धारित समय तक आवेदन जमा कराए जाएंगे। इसके बाद आगे की प्रक्रिया होगी।
-पीएन सिंह, बीएसए
प्रश्नपत्र निर्माण की सौंपी जिम्मेदारी
एआरपी चयन में परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई। विकास भवन कार्यालय में सीडीओ की अध्यक्षता में चयन पर चर्चा की गई। साथ ही डायट (जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान) के वरिष्ठ प्रवक्ता ने प्रश्नपत्रों के निर्माण के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक से प्रवक्ता नामित करने की बात कही। जिस पर सीडीओ राकेश कुमार ने बीएसए और प्राचार्य डायट से समन्वय बनाकर परीक्षा कराने के निर्देश दिए।