सहारनपुर : यूपीटीइटी में 26 केंद्रों पर 25 हजार देंगे परीक्षा
जागरण संवाददाता, सहारनपुर : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। 22 दिसंबर को होने वाली परीक्षा के लिए केद्रों पर कड़े सुरक्षा बंदोबस्त रहेंगे। सीसीटीवी की निगरानी में कराई जाने वाली परीक्षा से पूर्व गेट पर अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र व फोटो आइडी की जांच की होगी। प्रत्येक केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे।
परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए दो वर्षीय डीएलएड अथवा बीएड प्रशिक्षण के बाद यूपीटीईटी उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। इसके बाद शिक्षक भर्ती को होने वाली परीक्षा की मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में सहायक अध्यापकों के पदों पर नियुक्ति की जाती है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा टीइटी कराने के लिए जिले के 26 केंद्र चयनित किए गए हैं। 22 दिसंबर को दो पालियों में परीक्षा कराई जायेगी। प्रथम पाली में प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 26 केद्रों पर 15965 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं, जबकि द्वितीय पाली में होने वाली उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में नौ हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। नकल रोकने के लिए केंद्रों पर कड़ी चौकसी रहेगी। जल्द ही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ शिक्षा विभाग और प्रधानाचार्यों की बैठक होगी।