रायबरेली : 26 केंद्रों पर होगी पीसीएस परीक्षा
पीसीएस प्रारंभिक की परीक्षा 15 दिसम्बर को होनी है। पहली पाली सुबह साढ़े नौ से पूर्वान्ह 11:30 बजे और दूसरी पाली ढाई बजे से शाम साढ़े चार बजे तक होगी। डीएम शुभ्रा सक्सेना ने स्टैटिक मजिस्ट्रेट के सामने ही प्रश्नपत्र समेत गोपनीय दस्तावेज खोलवाने को कहा है। साथ ही परीक्षा के डेढ़ घंटा पहले गोपनीय परीक्षा प्रश्नपत्र केंद्रों पर भेजवाने को कहा है।
इन केंद्रों पर होगी परीक्षा : एफजी कॉलेज, जीजीआइसी, जीआइसी, एनएसपीएस ए ब्लॉक, बी ब्लॉक, गोपाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, चौधरी दीनदयाल पटेल इंटर कॉलेज रतापुर, दुर्गा पब्लिक स्कूल देदौर, बल्लभ भाई पटेल इंटर कॉलेज देदौर, एफजी पॉलीटेक्निक, एफजीआइइटी में 480, वसी नकवी नेशनल इंटर कॉलेज, संतकंवर राम इंटर कॉलेज आस्तीक नगर, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सरस्वती नगर, देदौर इंटर कॉलेज देदौर, नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज, विब्ग्योर पब्लिक स्कूल इंटर कॉलेज चंदौली ए, चंदौली बी, एसजेएस, एमजीआइसी, वैदिक इंटर कॉलेज, वैदिक कन्या इंटर कॉलेज, लाल ऋषि कन्या इंटर कॉलेज, सत्य नारायणी देवी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज दरियापुर, वीणापाणि इंटर कॉलेज, मदर टेरेसा इंटर कॉलेज में 384-384 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
ये बने सेक्टर मजिस्ट्रेट : एसडीएम लालगंज जीतलाल सैनी, महराजगंज के विनय सिंह, सदर के शशांक त्रिपाठी, सलोन के आशीष सिंह, ऊंचाहार के केशवनाथ, सविता यादव के अलावा अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुनीता देवी, नगर मजिस्ट्रेट युगराज सिंह, सदर तहसीलदार अमिता यादव को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया।
15 दिसंबर को दो पालियों में बैठेंगे अभ्यर्थी, स्टैटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात
पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए गए हैं। पारदर्शिता और नकल विहीन परीक्षा करना पहली प्राथमिकता है।
-डॉ. चंद्रशेखर मालवीय, डीआइओएस