फतेहपुर : 30 सहायक अध्यापकों को दूसरे कॉलेजों में भेजा गया
जागरण संवाददाता, फतेहपुर: अशासकीय सहायता प्राप्त कॉलेजों में सेवाएं दे रहे सहायक अध्यापकों को डीआइओएस ने शासन के आदेश पर दूसरे कॉलेजों में भेज दिया है। डीआइओएस की इस कार्रवाई से कई शिक्षकों को लंबी दूरी अब तय करनी पड़ेगी। शासनादेश के अनुपालन में स्वीकृत और रिक्त पदों का भौतिक सत्यापन टास्कफोर्स ने किया था। जिसमें पाया गया था कि छात्र संख्या कम है और शिक्षक अधिक हैं जिस पर अस्थाई समायोजन की कार्रवाई कर दी गई है। कम छात्र संख्या और अधिक शिक्षकों को लेकर विद्यालयों में समायोजन करने के लिए शासन ने पत्र भेजा है। शासन अथवा विभाग से स्वीकृत मिलने के बाद इन शिक्षकों को संबंधित विद्यालय पर ही तैनात किया जाएगा।’>>डीआइओएस ने तत्काल प्रभाव कार्यमुक्त करने के आदेश
’>>छात्र संख्या से अधिक तैनात शिक्षकों के समायोजन की तैयारी
फिलहाल 10 फरवरी तक देंगे सेवाएं
डीआइओएस महेंद्र प्रताप सिंह ने कहाकि यह अध्यापक बोर्ड परीक्षा को देखते हुए शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए 10 फरवरी तक संबंधित विद्यालयों में शिक्षण कार्य करवाएंगे। प्रधानाचार्य तीन दिवस के अंदर संबंधित अध्यापक को कार्यमुक्त करेंगे। संबंधित शिक्षकों को उनके मूल विद्यालय से वेतन आहरण होगा।