लखनऊ : कड़ाके की ठंड में 31 लाख विद्यार्थियों को स्वेटर का इंतजार
राज्य ब्यूरो, लखनऊ: परिषदीय स्कूलों के करीब 31 लाख विद्यार्थी कड़ाके की ठंड में भी स्वेटर मिलने का इंतजार कर रहे हैं। शुक्रवार को महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट ली तो पता चला कि अभी तक 20 फीसद विद्यार्थी ऐसे हैं जिन्हें स्वेटर नहीं दिए गए। सभी बीएसए को निर्देश दिए गए कि अगले हफ्ते तक हर हाल में स्वेटर बांट दिए जाएं। स्वेटर आपूर्ति कर रही कंपनियों के खिलाफ उन्होंने कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।
सरकारी प्राइमरी स्कूलों व पूर्व माध्यमिक स्कूलों में करीब 1.59 करोड़ विद्यार्थियों में से जिन 31 लाख विद्यार्थियों को अभी तक स्वेटर नहीं मिले हैं, उन्हें हफ्ते भर में स्वेटर हर हाल में दिए जाएंगे। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने बताया कि स्वेटर की आपूर्ति कर रही उन कंपनियों को चिन्हित किया गया है, जो स्वेटर बांटने में लापरवाही बरत रही हैं। इन सभी कंपनियों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जल्द औचक निरीक्षण कर कार्रवाई की जाएगी।